परम पूज्य संत बाबा जय गुरु देव जी महाराज

!! जय गुरुदेव नाम प्रभु का !! बाबा जी का कहना है, शाकाहारी रहना है, कलियुग जा रहा है, सतयुग आ रहा है

अरे मन रंग जा सतगुरु प्रीत ।

होय मत और किसी का मीत ।। 1 ।।

यही अब धारो हित कर चीत ।

बिना गुरु जानो सभी अनीत ।। 2 ।।

गुरु से लेना जा उन सीत ।

तजो सब कलमल रहो अजीत ।। 3 ।।

मार लो मन को यही पलीत।

सुरत में धरो शब्द की रीत ।। 4 ।।

चढ़ो तुम नभ में यह जग जीत ।

गहो अब संतन की यह नीत ।। 5 ।।

गुरु का नाम सम्हारो चीत ।

लगाओ छिन छिन उनसे प्रीत ।। 6 ।।

गायें सतगुरु स्वामी यह निज गीत ।

तजो सब छल बल ममता तीत ।। 7 ।।