परम पूज्य संत बाबा जय गुरु देव जी महाराज

!! जय गुरुदेव नाम प्रभु का !! बाबा जी का कहना है, शाकाहारी रहना है, कलियुग जा रहा है, सतयुग आ रहा है

काल का डण्डा बजेगा

आपको याद करना होगा कि आने वाली तकलीफ जो भविष्य में आ रही है उसे हिन्दुस्तान का कोई भी आदमी दूर नहीं कर सकता। महात्माओं की मेहरबानी होगी तो आने वाली तकलीफों में कमी हो सकेगी। मैं कोई मजाक लेकर नहीं आया हूं। कोई बेकार में, मुफत में समय खोने नहीं आया हूं। क्या जरूरत है समय खोने की ? भविष्य का नक्शा दिखाई पड़ रहा है जो खराब है। इसलिए तुमको आगाह करने आया हूं। धर्म की बात तो है नहीं। सब लोग आतंकित हैं कि क्या होगा। कहीं कोई सुरक्षित नहीं है। युग और जमाना ऐसा आ गया। अब किसी का किसी पर विश्वास नहीं।

समझ लो अच्छी तरह से कि तकलीफें और परेशानियां आऐंगी उसमें सब ठीक किऐ जाऐंगे। बड़े बड़े अच्छे विद्वानों को भी यह बात याद दिला रहा हूं। सबको मेरी बात लिख लेना चाहिऐ। इसलिए प्रेम पूर्वक सब लोग मेरी बातों को सुन लें और उस पर विचार करें जो सन्देश हम आपको देना चाहते हैं। मान लोगे तुम्हारी खुशी की बात होगी। अगर नहीं मानोगे तो वह डण्डा लिए खड़ा है और सिर पर मारकर आपको ठीक कर देगा।

(शाकाहारी पत्रिका के सौजन्य से: 28 जून 1980)