कुदरत है और वो पलक मारते ही कुछ का कुछ कर सकती है, यह उसकी सृष्टि है, उसके तुम ठेकेदार मत बनो। उसके नियमों के अनुकूल चलोगे तो वो हमेशा तुम्हारा साथ देगी और विपरीत चलने पर उसे पलटने में देर नहीं लगेगी। तुम भागकर कहीं भी जाओ, मौत तुम्हारा पीछा कर रही है। सच्चा हिन्दु वह है, जिसमें दया है, प्रेम है, सेवा है, सत्यता है। सच्चा मुसलमान वह है, जिसके पास ईमान और रहम है, सच बोलता है, मेहनत मशक्कत की कमाई करता है। शराब की बूद का एक कतरा भी नहीं लेता और रूहों को कत्ल नहीं करता। वक्त सबके लिए नाजुक है, तुम्हारी अन्दर की आख यानि तीसरी आख खुलते ही स्वर्ग दिखाई देगा और मुसलमानों को बहिष्ट। जीते जी तुम प्रभु को पा लोगे, वरना मरने के बाद कुछ नहीं मिलने वाला है। अगर तुमने मेरी बातों पर ध्यान नहीं दिया और मनमानी करते रहोगे तो आगे एक ऐसा भयंकर समय आयेगा जिसे तुम आज सोच भी नहीं सकते हो, यह तो लोग कहेंगे, और लिख देंगे कि ऐसा समय इतिहास में कभी नहीं आया, खुंरेजी का। भारत में एक ऐसी घटना होगी, जिसकी चपेट में सारा विश्व आ जायेगा। भारी कोहराम मचेगा, हमें तो आपको मनाना है आप मान जाओगे तो आपको आराम मिलेगा, सुख मिलेगा और सारी व्यवस्था अपनी जगह पर आ जायेगी। अगर आपने नहीं माना, नहीं समझा तो बहुत बुरे दिन देखने को मिलेंगे। (1993-94)