परम पूज्य संत बाबा जय गुरु देव जी महाराज

!! जय गुरुदेव नाम प्रभु का !! बाबा जी का कहना है, शाकाहारी रहना है, कलियुग जा रहा है, सतयुग आ रहा है

???? जयगुरूदेव नाम प्रभु का ????

छोड़ कर संसार जब तू जाएगा ।
कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा ।

गर प्रभु का भजन किया ना,
सत्संग किया ना दो घड़िया।

यमदूत लगाकर तुझको,
ले जाएंगे हथकड़ियां।

करो ना छुड़वाएगा,
कोई न साथी तेरा साथ निभाएगा।

छोड़ कर संसार जब तू जाएगा
कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा ।

इस पेट भरन के खातिर,
तू पाप कमाता निशदिन।

शमशान में लकड़ी रखकर,
तेरे आग लगेगी एक दिन।

खाक हो जाएगा,
कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा।

छोड़ कर संसार जब तू जाएगा
कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा ।

सत्संग की बहती गंगा,
तू इसमें लगा ले घोटा।

वरना इस दुनिया से तू
जाएगा एक दिन रोता।

फिर पछताएगा,
कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा।

छोड़ कर संसार जब तू जाएगा
कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा ।

क्या कहता मेरा मेरा
यह दुनिया रैन बसेरा।

यहां कोई ना रह नहीं पाता,
है चंद दिनों का डेरा।

हंस उड़ जाएगा,
कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा।

छोड़ कर संसार जब तू जाएगा
कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा ।

गुरुदेव शरण में निश दिन,
तू प्रीत लगा ले बंदे।

कटे जाएंगे सब तेरे,
यह जन्म मरण के फंडे।

पार हो जाएगा,
कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा।

छोड़ कर संसार जब तू जाएगा
कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा ।

???? जयगुरूदेव ????