परम पूज्य संत बाबा जय गुरु देव जी महाराज

!! जय गुरुदेव नाम प्रभु का !! बाबा जी का कहना है, शाकाहारी रहना है, कलियुग जा रहा है, सतयुग आ रहा है

मन तु भजौ गुरू का नाम -2

दया मेंहर से नर तन पायौ, मत करना अभिमान ।

मन तु भजौ गुरू का नाम

एक दिन खाली पड़ा रहेगा, जाय बसे षमषान ।

मन तु भजौ गुरू का नाम

जौ धन तुझको दिया गुरू ने, इससे कर कुछ काम ।

मन तु भजौ गुरू का नाम

अन्त समय योंहि लुट जायेगा, संग न जाय छदाम ।

मन तु भजौ गुरू का नाम

यह संसार रैन का सपना, आय किया विश्राम ।

मन तु भजौ गुरू का नाम

चार दिन के संगी सब हैं, अन्त ना आबे काम ।

मन तु भजौ गुरू का नाम

तासे चेत करो सत संगत, भजन करो आठो याम ।

मन तु भजौ गुरू का नाम

यही भजन तेरे संग चलेगा, पावेगा आराम ।

मन तु भजौ गुरू का नाम

दया मैहर सतगुरू से लेकर, चलो त्रिकुटी धाम ।

मन तु भजौ गुरू का नाम

काल करम से बन्धन छुटै, मिले पुरूष सतनाम ।

मन तु भजौ गुरू का नाम