परम पूज्य संत बाबा जय गुरु देव जी महाराज

!! जय गुरुदेव नाम प्रभु का !! बाबा जी का कहना है, शाकाहारी रहना है, कलियुग जा रहा है, सतयुग आ रहा है

मुक्ति दिवस प्रार्थना
???? जयगुरूदेव नाम प्रभु का ????

आओ मुक्ति दिवस मनायें,
जयगुरूदेव घ्वजा लहरायें।

इस तिथि को गुरू दर्शन पाया,
कारी रात समूल नशाया।

आओ हम सब दीप जलायें,
जयगुरूदेव ध्वजा फहरायें।

आपात काल की अंधियारी में,
गुरू को पकड़ा हत्यारी ने।

अब वो दिन प्रभु कभी न आए,
आओ मुक्ति दिवस मनायें।

बेड़ी और हथकड़ी डाला,
लालच का फंदा भी डाला।

पर गुरू संकल्प न मिटा मिटाये,
आओ मुक्ति दिवस मनायें।

नाना कष्ट गुरू ने झेला,
जीवों के हित लीला खेला।

ऐसे गुरू को धन्य मनायें,
आओ मुक्ति दिवस मनायें।

आने वाले हर शासन से,
लिखित निवेदन अभिवादन से।

ऐसा दिन वो कभी न लायें,
आओ मुक्ति दिवस मनायें।

इस दिन जो भी ध्वजा फहरायें,
सतयुग स्वागत लाभ कमायें।

जन्म-मरण उसका छुट जाये,
आओ मुक्ति दिवस मनायें।

पुनिः-पुनिः वन्दन गुरू प्यारे की,
सूरत बसे हृदय प्यारे की।

गुरू की दया-कृपा हम पायें,
आओ मुक्ति दिवस मनायें।

???? जयगुरूदेव ????