परम पूज्य संत बाबा जय गुरु देव जी महाराज

!! जय गुरुदेव नाम प्रभु का !! बाबा जी का कहना है, शाकाहारी रहना है, कलियुग जा रहा है, सतयुग आ रहा है

(सतगुरु बाबा जय गुरुदेव जी महाराज)

मैंने मानुष जनम तुझको हीरा दिया, इसकी कीमत न जानी तो मैं क्या करूँ,
मैंने मानुष जनम तुझको हीरा दिया, इसकी कीमत न जानी तो मैं क्या करूँ,
मैंने कानो की जोड़ी बराबर दई , सत्संग सुनने न जाना तो मैं क्या करूँ,
मैंने मानुष जनम तुझको हीरा दिया, इसकी कीमत न जानी तो मैं क्या करूँ,
मैंने आँखों की जोड़ी बराबर दई, गुरु दर्शन करने न जाना तो मैं क्या करूँ,
मैंने मानुष जनम तुझको हीरा दिया, इसकी कीमत न जानी तो मैं क्या करूँ,
मैंने हांथो की जोड़ी बराबर दई, सेवा करना न जाना तो मैं क्या करूँ,
मैंने मानुष जनम तुझको हीरा दिया, इसकी कीमत न जानी तो मैं क्या करूँ,
मैंने पैरों की जोड़ी बराबर दई, मथुरा चलने न जाना तो मैं क्या करूँ,
मैंने मानुष जनम तुझको हीरा दिया, इसकी कीमत न जानी तो मैं क्या करूँ,