परम पूज्य संत बाबा जय गुरु देव जी महाराज

!! जय गुरुदेव नाम प्रभु का !! बाबा जी का कहना है, शाकाहारी रहना है, कलियुग जा रहा है, सतयुग आ रहा है

तुम्हे न पहिचाने और कोई
मेरे सिवा मैं ये चाहता हूँ
तुम्हे न जाने कभी और कोई
मेरे सिवा मैं ये चाहता हूँ

बस मैं ही मैं हुँ और तुम ही तुम हो
ना ग़ैर हो कोई चाहता हु
मेरी तुम्हारी जो प्रीत हैं ये
कोई न बांटे मैं ये चाहता हूँ

तुम्हारे ऊपर हो मेरा पुरा
प्रभु अधिकार चाहता हूँ
तुम्हे कभी भूलूं एक छण भी
ना आये पल वो मैं चाहता हूँ

मेरी नज़र में रहो तुम हमेशा
तेरी नजर मुझपे चाहता हूँ
तुम्हारी हद चाहे हो जहाँ तक
मेरी हदे तुम तक चाहता हूँ

ना ख़्वाब में चाहूं और कोई
तुम्ही से बस तुमको चाहता हूँ
कोई ना आये मेरे तुम्हारे
कभी दरमियाँ मैं चाहता हूँ

रहूँ सदा ही मैं प्रिय बनके
तुम्हे गुरुवर मैं चाहता हूँ
कोई हो कितना भी मुझसे लायक
ना ले जगह मेरी चाहता हूँ

मेरे हृदयँ का हरेक कोना
तुम्ही से रौशन हो चाहता हूँ
मैं आत्मा तुम हो मेरे स्वामी
अमर ये रिश्ता हो मैं चाहता हूँ

तुम्हे न पहचाने और कोई
मेरे सिवा मैं ये चाहता हूँ

???? जयगुरूदेव ????
रचनाकार:- प्रेम देशमुख
जयगुरुदेव आवाज़ टीम