बाबा जयगुरूदेव जी महाराज ने कहा है कि गरीब अमीर हो जाऐ, रोगी निरोगी हो जाऐ यह समय समय की बात है। समय आता है, बदलता है। समय को कभी नहीं भूलना चाहिऐ। इधर खबरें आती हैं कि वर्षा न होने से फसल खराब हो गईं। तकलीफ तो आती है जाती है पर समय को नहीं भूलना चाहिऐ। महनत करने वाला वड़ा ईमानदार होता है। समय को याद रखो।
आज अच्छा खाते पहनते हो तो भूल गऐ कि पहले हम कैसे थे। फिर समय बदलता है तो फिर रोते हो चिल्लाते हो। अरे समय निकालना है। उसने जो लिख पढ़कर रख दिया है वह तो मिलेगा ही। बाकी थोड़ी सी मजदूरी कर लो। कई लोग आते हैं कि हम बड़े आदमी थे हमारे पास बड़ी सुख सुविधाऐं थीं। हम गाड़ी पर चढ़ा करते थे अब सब चला गया। अरे पहले की बात याद करते कि तुम्हारे पास कुछ नहीं था बीच में मिला। तुम भूल गऐ।
किसी भी शरीर में सुरत (जीवात्मा) रहेगी, टिकी रहेगी किस्मत पर। पर तुम दूसरों को देखकर हाय हाय करते हो कि उसके पास यह है हमको भी मिल जाऐ। इसी में भटक रहे हो। आप अपनी जगह पर आ जाओ। जो कुछ है मालिक उसी में बरक्कत देगा।