परम पूज्य संत बाबा जय गुरु देव जी महाराज

!! जय गुरुदेव नाम प्रभु का !! बाबा जी का कहना है, शाकाहारी रहना है, कलियुग जा रहा है, सतयुग आ रहा है

मेरी आवाज गलत नहीं होगी

कुछ लोगों में इतना अभिमान है, इतना अहंकार है कि उस झूठे अहंकार में सच्ची बात को न मानकर स्त्री-पुरुषों को बर्गला देते हैं। लेकिन मैं यह सोचता हूं कि तुम कब तक बर्गलाओगे? मैंने कहा कि तकलीफ आएगी, मंहगाई आएगी, कौन इसको बर्गला सकता है? कौन मेरी इस बात को काट सकता है? कोई नहीं काट सकेगा। हम तो यह आवाज लगाते हैं जो लोगों के दिल दिमाग में लिख जाए। मेरी यही आवाज आपको खींचकर ले आएगी फिर आप जबरन आओगे, कोई आपको बुलाएगा नहीं। अभी तो आपको बुलाया जा रहा है सम्मानपूर्वक फिर आपकी तरफ कोई देखेगा भी नहीं फिर भी आप इस जमीन में बैठोगे। मैं आपको एकदम एलान करके कहता हूं कि आपको कोई बुलाने नहीं जाएगा और भागकर सभी लोग कहेंगे चलो जल्दी चलो देर मत करो और फिर कोई भी स्वागत करने को खड़ा नहीं होगा। अभी यह नहीं समझते हैं। मामूली चीजों पर अभिमान करते हो।

(शाकाहारी पत्रिका के सौजन्य से: 14 जून 1980)