परम पूज्य संत बाबा जय गुरु देव जी महाराज

!! जय गुरुदेव नाम प्रभु का !! बाबा जी का कहना है, शाकाहारी रहना है, कलियुग जा रहा है, सतयुग आ रहा है

सत्संग वचन

बाबा जयगुरूदेव जी महाराज ने सत्संग सुनाते हुऐ कहा कि महापुरूष तुमको रास्ता देते हैं तो पहले तो चाहते हैं कि तुम अपने पैरों पर खड़े होकर चलते चलो पर जब देखते हैं कि तुम गिर गिरा जाओगे तो सम्हाल करते हैं। साधको को अपनी अच्छाओं को सीमित करना चाहिऐ। धीरज और सावधानी से अपने आप को बचाकर चलना चाहिऐ। कोई टूट-फूट न हो और किनारे आ जाओ। संतों के बगैर न पहले किसी ने मालिक को पाया है और न आगे पाऐगा। जिस किसी ने पाया है उसने कहा कि हमने सत्संग से पाया। तुम मोह ममता में फंसे पड़े रहते हो, सत्संग में बैठो, ध्यान से सुनो। कर्मों का पहाड़, कर्मों का, भुरभुराकर गिर जाऐगा। तुम भजन करते नहीं हो दया कैसे मिलेगी ? दया मांगते रहते हो, इसमें दया दो, बीमारी में दया दो, उसमें दया दो। दया तो दी जाती है पर उसे फैंकते रहते हो। दया कोई साधारण चीज नहीं है।

एक महात्मा जी थे उनके पास एक आदमी गया। बोला कि हमें अपना चेला बना लीजिऐ। महात्मा जी ने कहा कि सत्संग सुनो और भजन करो, भजनानन्दी बनो। कुछ दिन तक वो रहा फिर बोला कि एक दूसरे महात्मा जी रहते हैं मैं वहां जाना चाहता हूं। महात्मा जी बोले कि जा चला जा।

वह उनके पास पहुचा और बोला कि मुझे चेला बना लीजिऐ। वो बोले कि चेला तो तू बन गया। उन्हांेने जो बताया वही मैं भी बताऊंगा, मैं कोई दूसरी चीज थोड़े ही बताऊंगा। तू भजन कर। कुछ दिन वहां रहा फिर तीसरे महात्मा जी थे वो भी पूरे थे। उसने कहा कि मैं वहां जाऊंगा। उसने कहा कि मैं वहां जाऊंगा। महात्मा जी बोले कि चला जा। वो गया और वहां भी महात्मा जी से कहा कि मुझे चेला बना लीजिऐ। महात्मा जी बोले कि चेला तो तू बन कर आया है। तुझे भजन करना चाहिऐ नहीं तो तू ऐसे ही दुनियां में भटकता रहेगा कुछ नहीं कर पाऐगा।

मतलब ये कि अगर ये महात्मा पूरे नहीं होते तो कहते कि आ जा चेला बन जा। चेला बनाना आसान काम नहीं है। गुरू बनना जितना मुश्किल है। उससे ज्यादा चेला बनना मुश्किल है। भजनानन्दी बनो और भजन करो। मन में सबके भ्रम रहता है। ये है कि भजन में लगे रहोगे तो ठीक रहेगा।

चालीस साल पहले एक आदमी मेरे पास आया। नामदान लिया। जब मैंने उसको बताया तो बोला कि पहले गुरू ने मुझे दो नाम बताया था। मैंने उससे कहा कि जाकर उससे पूछ लेना कि अगर उसके आगे और नाम मालूम हो तो मुझको बता दीजिऐ। अगर उनको मालूम होगा तो बता देंगे और नहीं तो तेरे मन की भटक खत्म हो जाऐगी।