परम पूज्य संत बाबा जय गुरु देव जी महाराज

!! जय गुरुदेव नाम प्रभु का !! बाबा जी का कहना है, शाकाहारी रहना है, कलियुग जा रहा है, सतयुग आ रहा है

गुरू की मुरत मन में ध्याना । गुरू के शब्द मन्तर मन माना ।।

गुरू के चरण हृदय लै धारो । गुरू परब्रह्म सदा नमस्कारो ।।

मत कोई भरम भूलो संसारी । गुरू बिन कोई न उतरति पारी ।।

भूले को गुरू मारग पाया । अवर तियाग हरि भक्ति लाया ।।

जन्म मरण की त्रास मिटाई । गुरू पूरे की बे-अन्त बड़ाई ।।

जिन्ह पाया तिन्ह गुरू ते जाना । गुरू कृपा ते मुगध मन माना ।।

गुरू प्रसादि उर्ध कमल बिगाशे । अन्धकार में भया प्रकाशै ।।

गुरू करता गुरू करने योगः । गुरू परमेश्वर है भी होगः ।।

कहे नानक प्रभू एहो जनाई । गुरू बिन मक्ति न पाइये भाई ।।