परम पूज्य संत बाबा जय गुरु देव जी महाराज

!! जय गुरुदेव नाम प्रभु का !! बाबा जी का कहना है, शाकाहारी रहना है, कलियुग जा रहा है, सतयुग आ रहा है

एक बार चले आओ
एक बार चले आओ
मेरे इस व्याकुल मन को
गुरु धीर बंधा जाओ
एक बार चले आओ
एक बार चले आओ

जब से तू हुआँ ओझल
दिन रात तड़फते हैं
दिल के सारे अरमाँ
आंखों से छलकते हैं
कैसे भी कही से भी
संदेश तो पहुँचाओ।।
एक बार चले आओ।

तू लौट न आएगा
दुनियां ये कहती हैं
दिल चिर के दिखलाऊँ
ये यकीन न करती हैं
एक पल को सही लेकिन
तुम आके तो दिखलाओ।।
एक बार चले आओ।

मेरे कानों में गूंजे हैं
हर एक वो बात तेरी
तेरा एक एक वादा हैं
अनुपम सौगात मेरी
इस मेरे भरोषे को
टूटने से बचा जावो।।
एक बार चले आओ।

तुझे जिंदा सुन कर के
ये लोग झगड़ते हैं
विश्वास भरी मेरी
बातों पे बिगड़ते हैं
इन पत्थर दिल वालो
को आके सुझा जाओ।।
एक बार चले आओ।

तेरा यूँ परदा करना
मेरी रूह को खलता हैं
इतना क्या ख़फा होना
सब प्रेम में चलता हैं
अब माफ़ ख़ता करके
दीदार तो दिखलाओ।।
एक बार चले आओ।

तेरी याद मेरे मन मे
कुई शूल चुभाती हैं
आँसू की जगह आँखे
मेरी खून बहाती हैं
या खुद ही चले आओ
या मुझको लिये जाओ।।
एक बार चले आओ।

???? जयगुरूदेव ????
रचनाकार:- प्रेम देशमुख
जयगुरुदेव आवाज़ टीम