जगेगा भारत, जगेगा भारत, भारत जगाने आ रहा ।
आओ प्यारे आओ प्यारे, ज़माना बदलने जा रहा ।
समय से आओ, समय से आओ, समय तुम्हारा आ रहा ।
बिगड़ चुके तुम बिगड़ चुके तुम, बनाने तुमको आ रहा ।
दुखी हो तुम दुखी हो तुम, दुख तुम्हारा छुड़ाने आ रहा ।
लड़ मरे तुम, लड़ मरे तुम, मिलाने तुमको आ रहा ।
सरधा भाव सब कुछ खो चुके तुम, तुमको दिलाने आ रहा ।
प्रेम तुम्हारा सो चुका, प्रेम तुम्हारा जगाने आ रहा ।
आपस के प्रेम सब जा चुके, उन प्रेमों को देने आ रहा ।
हो चुके मुक्ति से जो निराश, उनको मुक्ति देने आ रहा ।
पापों के बोझ थे जो न उठा सके, उन बोझों को उठाने आ रहा ।
ईश्वर भक्ती जिनसे जा चुकी, उनको भक्ती दिलाने आ रहा ।
पुरुष सोये, सोये नारियाँ, उनको जगाने आ रहा ।
बिगड़े तुम्हारे खान पान, इनको सुधारने आ रहा ।
पीते जो हो सुल्फा शराब, इनको छुड़ाने आ रहा ।
बिगड़ी जो तुम्हारी आदतें, इनको बदलने आ रहा ।
झगड़े जो तुम्हारे घर घर के, इनको खतम करने आ रहा ।
जिन करमों को तू पहचान न सके, उनको पहचान कराने आ रहा ।
गुरु भक्ति से तुम हो दूर, वह गुरु दिलाने आ रहा ।
प्रश्न:- कौन आ रहा है? किसके बारे में इतनी महिमा बताई गई है? कौन गुरु को दिलाने आ रहा है?
वो महापुरुष आ रहा है, जिसके बारे में हजार वर्ष से सभी संतों ने बताया है…..